बिजली विभाग को रिकार्ड बजट मिला है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिजली विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर चेतावनी देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने फेसबुक पेज पर लिखा, “सरकार ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड बजट उपलब्ध कराया है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होने कहा कि ट्रिपिंग की समस्या के निदान के लिये फीडरों की तकनीकी जांच हो, कमजोर स्थानों की पहचान कर तुरन्त सुधार कराया जाए। फील्ड से प्राप्त शिकायतों का समाधान समयबद्ध ढंग से हो, ताकि जनता को राहत मिले।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उपभोक्ता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण बस्ती के अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर बिजली विभाग के कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं करते हैं तो इसके भयंकर परिणाम होंगे।