मनसा देवी मंदिर हादसा: मृतकों को मुआवजा देगी योगी सरकार

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ में मरने वाले छह लोगों के प्रति दुःख व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, “  मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनायें शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

उन्होने अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उ.प्र. के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जिले पहुंचा कर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के बाद रास्ता खुलने से भारी तादाद में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे और भीड़ की वजह से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 15 लोगों घायल भी हुए हैं। प्रशासन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि इस हादसे में यूपी के चार लोग मारे गए हैं।

इससे पहले सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि , रविवार प्रातः 9 बजे तहसील-हरिद्वार के अंतर्गत मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में यूपी के चार लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों में आरूष उर्फ प्रवेश (12) और विक्की (18) शामिल हैं। इसके अलावा बाराबंकी के वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मौहतलवाद और बदायूं की शान्ति पत्नी रामभरोसें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button