प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी हरियाली तीज की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार हरियाली तीज के अलावा देशवासियों को आने वाले दिनों में नाग पंचमी, रक्षा-बंधन और जन्माष्टमी की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 124 वीं कड़ी के संबोधन में कहा, “आप सभी को इन पावन पर्वों की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सावन की फुहारों के बीच देश एक बार फिर त्योहारों की रौनक से सजने जा रहा है। आज हरियाली तीज है, फिर नाग पंचमी, रक्षा-बंधन, फिर जन्माष्टमी हमारे नटखट कान्हा के जन्म का उत्सव। ये सभी पर्व यहां हमारी भावनाओं से जुड़े हैं। ये हमें प्रकृति से जुड़ाव और संतुलन का भी संदेश देते हैं।”
उन्होंने “मन की बात’ कार्यक्रम के बारे में लोगों से अपील करते हुए कहा, “आप अपने विचार और अनुभव साझा करते रहिए।”