PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हमारे प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित एवं सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।”