युवती के पेट से निकली आधा किलो बालों का गुच्छा

प्रयागराज, प्रयागराज में पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुयी एक युवती के पेट से डाक्टरों ने शल्य चिकित्सा कर आधा किलो का बालाें का गुच्छा निकाला है।

कौशांबी जिले की अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा निवासी मंजू (21) बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी। मानसिक असंतुलन के कारण उसे बाल खाने की आदत लग गई थी। वह अक्सर अपनी मां और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी, जिससे धीरे-धीरे उसके पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा बन गया। कुछ समय बाद मंजू को लगातार पेट में तेज़ दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन तेजी से गिरने जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं। परिजन उसे कई अस्पतालों में ले गए, कई अल्ट्रासाउंड जांचें कराईं, पर बीमारी की सही पहचान नहीं हो सकी। कोई डॉक्टर ऑपरेशन को तैयार नहीं था, आखिरकार युवती को प्रयागराज के नारायण स्वरूप हॉस्पिटल लाया गया, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव सिंह, डॉ. विशाल केवलानी, डॉ. योगेंद्र, और डॉ. राज मौर्य की विशेषज्ञ टीम ने युवती का सफल ऑपरेशन किया और पेट से बालों की बड़ी गांठ निकाली।

चिकित्सकों के अनुसार यह बालों का गुच्छा लगभग आधा किलो एवं 1.5 फिट लम्बा और 10 सेंटीमीटर मोटा है इसके आपरेशन में खाने की थैली को ओपन करके सावधानी पूर्वक पूरे लाखों बाल के गुच्छों को जो कि आपस में चिपक करके एक आधा किलो का ट्यूमर बना लिए थे जिसे ट्रिकोबेजोर कहा जाता है। पूरा गुच्छा निकालने के उपरांत आंत की धुलाई और सफाई करके खाने की थैली को रिपेयर कर दिया गया। आपरेशन में लगभग दो घंटे का समय लगा। मरीज अब बिलकुल पूर्णता स्वस्थ है और नार्मल भोजन कर रहा है और अब उसके मानसिक रोग की बीमारी ठीक हो गयी है।

Related Articles

Back to top button