दलितों और गरीबों की दुश्मन बन गई है भाजपा: कांग्रेस

लखनऊ,  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के चेयरमैन राजेन्द्र पाल गौतम ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों और गरीबों की दुश्मन बन गई है ।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा दलितों और गरीबों की दुश्मन बन गई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सत्ता आने के बाद न सिर्फ दलितों का उत्पीड़न और उनके खिलाफ अपराध बढ़े हैं बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से हाशिए पर ढकेलने का काम भी किया गया है।

राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि उनके मान-सम्मान और अस्मिता को कुचलने का एवं उनके हर प्रतीक का जो उनके स्वाभिमान से जुड़ा है उसे क्षत विक्षत करने का काम किया जा रहा है। असल में यह लोग अपनी खीझ मिटा रहे हैं। यह इस बात से परेशान हैं कि हजारों साल से इनके गुलाम रहे दलित क्यों अपना हक मांग रहे, क्यों पढ़ लिख कर इनकी बराबरी में बैठना चाह रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के यह मनुवादी लोग दलितों की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। एक तरफ एनसीआरबी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार यूपी दलितों के प्रति अपराध में एक नंबर पर था और प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध घटने के बजाए बढ़ गए हैं। दुर्भाग्य यह है कि केन्द्र सरकार ने उसके बाद एनसीआरबी के आंकडे़ ही नहीं जारी किए।

भाजपा पर निशाना साधते हुए गौतम ने कहा कि सवाल गंभीर है कि भाजपा के शासनकाल में ऐसे दौर में जब आये दिन दलितों पर जुल्म की इंतेहाँ हो रही है उन पर पेशाब करने जैसी विकृत घटनाएं हो रही हैं, ऐसे दौर में भाजपा सरकार दलितों का मान-सम्मान, स्वाभिमान एवं उनकी सुरक्षा तो नहीं करपा रही हाँ आंकड़ों को छुपाकर सच पर पर्दा डलाने की कोशिश जरूर कर रही है।

राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि योगी शासनकाल के पिछले आठ वर्षों में पूरे प्रदेश में सैकड़ों जगहों पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाएं लगातार तोड़ी जा रही हैं। वो सामाजिक अपराध जो लगभग-लगभग खत्म हो गए थे वह आज पुनः फिर योगी सरकार में दिखाई देने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button