कावंड यात्रा के मद्देनजर मुरादाबाद में छह तिथियों में स्कूल रहेंगे बंद

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल्ली रोड़ और कांठ रोड़ के पांच किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी स्कूल कालेज कांवड़ यात्रा के दौरान छह निर्धारित तिथियों में बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान ये ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, इस दौरान जाम की आशंका को ध्यान में रखते हुए आगामी छह तिथियों में स्कूल बंद रखने का जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि सोमवार 21,23,26,28 जुलाई तथा दो और चार अगस्त तक रामपुर तथा दिल्ली रोड़ और कांठ मार्ग के पांच किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।