मुरादाबाद को देश के तीन स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाना लक्ष्य: अरविंद कुमार शर्मा

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रविवार को कहा कि मुरादाबाद को स्वच्छता के मामले में देश के शीर्ष तीन शहरों में लाना उनका लक्ष्य है और इसमे धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।

नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अरविंद कुमार शर्मा ने मुरादाबाद नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में दसवें स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह प्रयास जारी रहे तो वह दिन दूर नहीं जब मुरादाबाद स्वच्छता में देश के तीन शीर्ष शहरों में शुमार हो जाएगा।

उन्होने कहा कि संकल्प, सहभागिता और सतत प्रयास से ही यह संभव हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। बैठक में उन्होंने आउटर वार्डों में सड़कों के विस्तार, जलनिकासी की समस्याओं के स्थायी समाधान, और शहर के समग्र इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल द्वारा नगर निगम मुरादाबाद की हालिया उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि मुरादाबाद नगर निगम ने प्रदेश में कई नवाचारों की शुरुआत की है। इन नवाचारों ने न केवल शहर की छवि बदली है बल्कि जनभागीदारी, पर्यावरणीय संतुलन एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत किया है।

Related Articles

Back to top button