पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब मिलेगी सिर्फ पांच घंटे में : बृजेश पाठक

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अब दुर्घटना या अन्य मेडिको लीगल मामलों में पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट पांच घंटों के भीतर परिजनों को सौंप दी जाएगी। साथ ही टेलीमेडिसिन और नर्सिंग सेवा को और समृद्ध किया जा रहा है।

बृजेश पाठक ने आज यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य सेवा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है तथा डबल इंजन सरकार में उतर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई है । पूर्वांचल को दिमागी बुखार से छुटकारा मिला है और जिसके कारण जनता का सरकारी अस्पतालों पर विश्वास बढ़ा है। दस्तक कार्यक्रम के द्वारा संक्रमित रोगों के विरुद्ध अभियान भी सफल रहा है और मच्छर जनित बीमारी डेंगू आदि से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार रहने को कहा गया है। साथ की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों को काम करने और आवश्यक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो के साथ ही शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं जहां पैदल
की दूरी पर आमजन स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जटिल रोगों के लिए इन केन्द्रों पर टेलीमेडिसिन और विशेषज्ञ
रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध है। इन केन्द्रों का ध्येय वाक्य .आरोग्यम परमं धनम. रखा गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 20 लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिनकी मदद से निम्न आय वर्ग के लोगों का सरकारी और चुने हुए निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों के 83 प्रतिशत क्लेम सेटल किए जा चुके हैं।

बृजेश  पाठक ने कहा कि चिकित्सा को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा साथ ही आयुष्मान कार्ड से सभी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जोड़े जाएंगे। वर्तमान में एमपैनल्ड अस्पतालों की संख्या 5854 है। प्रदेश में दुर्घटना से मौत में पांच घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को उपलब्ध कराने के निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और अस्पतालों में पैरमफोकल स्टाफ की कमी पूरा करने पर सरकार विचार कर रही है ।

उन्होंने कहा कि लगभग सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थान के बाद प्रदेश 6500 डाक्टर हर वर्ष पास हो कर जनता सेवा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि नर्सेज चिकित्सक से कम महत्वपूर्ण नहीं है और प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लखनऊ में चलाया जायेगा।

बृजेश पाठक ने आगे कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष के सभी लोगों को वय वंदना आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने से इस कार्ड की मदद से बुज़ुर्गों के लिए गंभीर बीमारियों का इलाज उच्च केंद्रों पर संभव हुआ है और दवा की कोई कमी नहीं है।

Related Articles

Back to top button