उपमुख्यमंत्री ने कहा,महाकुंभ हादसे पर घटिया राजनीति कर रहे अखिलेश….
इटावा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि महाकुंभ हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव घटिया राजनीति कर रहे हैं।
एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आये श्री मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि श्री अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है वो महाकुंभ को लेकर घटिया राजनीति कर रहे हैं। जो खुद वीआईपी की तरह कुंभ स्नान करके आए है वो ऐसी बाते कर रहे है। ये घटिया राजनीति है। सत्ता से उतरने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।कुंभ में हुई घटना से सब लोग दुखी है।
उन्होंने कहा “ महाकुंभ का हादसा दुखद है हम लोग भी दुखी है। अखिलेश यादव इस बड़े आयोजन पर टिप्पणी कर रहे हैं राजनीति रहे हैं, वो स्वयं वीआईपी की तरह से डुबकी लगा करके आए हैं। घटिया राजनीति है, सत्ता से बेदखल होने की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया, घटना की जांच हो रही है और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।”
महाकुंभ की घटना में मृतकों ओर घायलों के आंकड़ों को छिपाने से जुड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर मौर्य ने कहा कि जांच हो रही है सब कुछ जल्द से जल्द सामने आ जाएगा । महाकुंभ हादसे को लेकर विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
दलित लड़की की निर्मम हत्या पर अयोध्या के सांसद के रोने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो केवल नौटंकी कर रहे हैं, इस तरह के जहां भी अपराध होते हैं वहां समाजवादी पार्टी के लिए निकलते हैं जांच में जो अपराधी पकड़े जाएंगे इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा के उप चुनाव और दिल्ली के चुनाव में भाजपा का कमल का फूल खिल रहा है। केंद्रीय आम बजट की तुलना सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पाकिस्तान ओर अफगानिस्तान से करने से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि रामगोपाल यादव प्रोफेसर है लेकिन मैं कहूंगा कि फिर से वह पढ़ाई करें।
उन्होंने केद्रीय आम बजट शानदार करार देते हुए कहा कि बजट बेहद ही शानदार आया है जिसमें गरीब, महिलाओं, मजदूरों को ख्याल रखा ही गया है इसके अलावा हर क्षेत्र का भी ध्यान रखा गया है।