बजट का हर आंकड़ा झूठा: अखिलेश यादव

नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार महाकुंभ नहीं करा सकती उसके बजट का हर आंकड़ा झूठा है।

अखिलेश यादव ने संसद परिसर में बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे लिए बजट जरूरी नहीं, बल्कि महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जानना जरूरी है। उन्होने कहा कि हम बजट के आंकड़ों का क्या करेंगे, हमें कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा चाहिए। वहां अब भी लोग अपनों की तस्वीर लेकर उनकी तलाश में भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जान जाने के आंकड़े जो बताये जा रहे हैं वह झूठे हैं। जिस सरकार को 17 घंटे लग गए ये बताने के लिए कि वहां भगदड़ हुई है जान गई है। महाकुंभ में हजारों सीसीटीवी कैमरे हैं ड्रोन हैं। क्या सरकार के पास लोगों के आंकड़े नहीं है।

सपा नेता ने कहा कि जो सरकार हिन्दुओं के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन नहीं कर पा रही है वह दुनिया में क्या अर्थव्यवस्था को खड़ा कर पाएंगे। वह बात करते हैं विकसित भारत की, क्या विकसित भारत की यही परिभाषा है कि आप लोगों को सुरक्षित स्नान भी न करा पाएं।

उन्होंने कहा कि क्या विकसित भारत की यही परिभाषा है कि शंकराचार्य कह रहे हैं कि आपका मुख्यमंत्री झूठा है। कुछ लोग खुलकर कह रहे हैं और जितने भी वहां साधु संत और शंकराचार्य आए हैं वह भी कह रहे हैं कि इससे बुरा महाकुंभ नहीं हो सकता था। वहां लोगों की लाशें पड़ी थीं उस वक्त सरकार वहां फूल बरसा रही थी। क्या मरने वालों पर फूल डाले जा रहे थे या श्रद्धा के साथ आए थे उन पर फूल बरसाए जा रहे थे।

अखिलेश  यादव ने कहा कि यह सरकार झूठी है जो एक महाकुंभ नहीं करा सकती उसका हर आंकड़ा आज के बजट में झूठा है। जो मरने वालों का आंकड़ा न दे पाए हम बजट के आंकडों का क्या करेंगे वो मरने वालों का आंकड़ा नहीं दे पा रहे, खोए हुए लोगों का आंकड़ा नहीं दे रहे।

Related Articles

Back to top button