समृद्ध और सशक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक बजट: अनुप्रिया पटेल
लखनऊ, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट समृद्ध और सशक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक बजट है जिसमें प्रस्तुत प्रगतिशील घोषणाएँ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और सशक्त करेंगी।
उन्होने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए 12.75 लाख तक की आय पर कर छूट,सीनियर सिटीजन को टीडीएस छूट दोगुनी, जीवनरक्षक दवाओं पर कर राहत,युवाओं के लिए स्टार्टअप, स्किल डेवलपमेंट, उच्च शिक्षा में बड़े निवेश, महिलाओं के लिए एकएसएमई व नए उद्यमों को विशेष ऋण सुविधा,किसानों के लिए केसीसी की लिमिट 5 लाख, कृषि व मत्स्य पालन में नए अवसर और स्वास्थ्य क्षेत्र में 200 कैंसर डे-केयर सेंटर, दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों पर कर राहत जैसी घोषणायें “विकसित भारत – 2047” की दिशा में मजबूत कदम है।