दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू होंगे यात्री

नयी दिल्ली,  दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्री अब एयरपोर्ट पर ही भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे।

एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिडेट ने सोमवार को बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ‘डेल वाईव्स’ के नाम से एक पहल की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत हवाई अड्डे पर 10-15 मिनट के शास्त्रीय नृत्य, 20-25 मिनट के शास्त्री संगीत, 15 मिनट के विशेष रूप से तैयार किये गये अनुभव और इन सत्रों के बीच में यात्रियों को बाँधे रखने के लिए फिलर सेगमेंट की व्यवस्था की गयी है।

नृत्य में कथक तथा भरतनाट्यम को और संगीत में तार शहनाई, संतूर, सितार और सारंगी को इस पहल में शामिल किया गया है। यात्री इंटरैक्टिव क्राफ्ट सेशन, वर्कशॉप और कलाकारों के नेतृत्व में डिमॉन्सट्रेशन में भी भाग ले सकेंगे।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि ‘डेल वाइव्स’ हर यात्री को एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले देश की संस्कृति से परिचित कराने की पहल है। यह यात्रियों के सफर को यादगार बनाने की हमारी सोच का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button