रामजी की अयोध्या में ‘हर हर बम बम’ की गूंज

अयोध्या, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रावण के दूसरे सोमवार को भोर से ही हर हर महादेव, हर हर बमबम, जय भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं।

शिवभक्त रामपैडी में डुबकी लगा सरयू से जलभर पंक्तिबद्ध होकर सुबह चार बजे से जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर रहे। सोमवार एवं कामिका एकादशी के नाते कल शाम से ही शिवभक्त कावरियों का आगमन शुरू हो गया जो अनवरत जारी है। रामनगरी की सड़के कावरियों की भारी भीड़ के नाते भगवामय दिख रही है। कल दोपहर शुरू हो रहे त्रयोदशी तिथि के कारण बुधवार तक कावरियों से भगवामय रामनगरी के बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

जिला प्रशासन ने कावरियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पहले से तैयारी कर पूरी अयोध्या अलग अलग जोन में विभक्त कर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी निखिल फुंडे एवं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने रविवार को ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया। धर्मपथ से लेकर वृहस्पति कुंड चौराहा तक सभी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया है। अयोध्या से बस्ती गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आवागमन प्रतिबंधित है। लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने वाले बड़े वाहनों कोरामसनेही घाट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भेज दिया जा रहा है। यही स्थिति अम्बेडकरनगर एवं गोंडा से अयोध्या को आने वाले मुखी मार्ग का है। यह यातायात प्रतिबंध बुधवार 23 जुलाई तक जारी रहेगा।

राममंदिर एवं हनुमानगढ़ी पर दर्शन के लिए सुबह से लंबी कतार लगी हुई है। पंक्तिबद्ध श्रद्धालु रामलला एवं बजरंगबली का दर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button