सुभासपा के बागी प्रत्याशी सहित 06 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र निरस्त
सुभासपा के बागी प्रत्याशी सहित 06 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र निरस्त
मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन हेतु कुल 17 दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान 06 नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाए जाने के कारण निरस्त किया गया। शेष 11 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए। पर्चा निरस्त होने वालों में सुभासपा पार्टी से अलग होकर पार्टी बनाने वाले सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर का पर्चा चर्चा में रहा।
निरस्त होने वाले नामांकन पत्रों में डॉ0 चंद्रजीत निर्दल, अरविंद कुमार चौहान निर्दल, ओम प्रकाश चौहान राष्ट्रीय जनवादी पार्टी, अरविंद कुमार राजभर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी, राम अवतार निर्दल पार्टी एवं इस्माइल अंसारी अवामी पिछड़ा पार्टी का नामांकन पत्र जांच के दौरान कमियां पाए जाने पर निरस्त किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र घोसी श्री सुरेश कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन हेतु कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गये थे। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच गहनता पूर्वक निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक बेनहुर महेश दत्त एक्का की उपस्थिति में की गई।
उन्होंने बताया कि दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिन उम्मीदवार के नामांकन पत्र निरस्त हुए उनको निरस्त होने के कारण से भी संतुष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को नाम वापसी का निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा।