पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत से लघु उद्योगों को मिल रहा है बढावा: पीयूष गोयल

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत से लघु उद्योगों को मिल रहा है बढावा: पीयूष गोयल

जयपुर, केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है।

पीयूष गोयल ने आज यहां लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल के साथ आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता चायना उत्पाद के स्थान पर भारतीय उत्पादों को बढ़ाना, गुणवत्ता को बढ़ाना रहा है। केंद्र सरकार ने लघु उद्योगों, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों में गुणवत्ता नियंत्रण ऑर्डर में समय सीमा में रियायत प्रदान की है।

बैठक में फुटवियर एसोसिएशन सीआई प्रतिनिधि ने देश की फुटवियर इंडस्ट्री में आये क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए केंद सरकार की नीतियों की सराहना करते हुये कहा कि आज भारतीय फुटवियर सेक्टर ब्रांड बन रहा है।

बैठक में लघु उद्योग भारती द्वारा तीन दिवसीय 15,16 एवं 17 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के पोस्टर का विमोचन केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button