दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रुप में शामिल किये जाने पर पीएम मोदी को बधाई: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय एवं विश्वनीय नेता के रुप मं सम्मानित किये जाने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर लिखा “ नए भारत’ के शिल्पी, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं विश्वसनीय नेता के रूप में सम्मानित किए जाने पर हार्दिक अभिनंदन। यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास एवं राष्ट्र सेवा में आपके अहर्निश प्रयास के साथ ही वैश्विक पटल पर ‘समर्थ भारत’ के सामर्थ्य का है। इस उपलब्धि पर समूचा राष्ट्र हर्षित है।”