एक सप्ताह में रुपया 40 पैसे टूटा
मुंबई, डॉलर की तुलना में रुपया पिछले सप्ताह 40 पैसे टूट गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा। घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में एक प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट से भी भारतीय मुद्रा टूटी है।
बीते सप्ताह रुपया 40 पैसे टूटकर सप्ताहांत पर 86.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो करीब एक महीने का निचला स्तर है। जिस प्रकार दुनिया की अन्य छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है यदि यही क्रम जारी रहा तो रुपये में आगे भी गिरावट जारी रहने के आसार हैं।
भारतीय पूँजी बाजार, विशेषकर इक्विटी में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली का असर भी रुपये पर देखा गया। एफआईआई ने बीते सप्ताह 44.4 करोड़ डॉलर बाजार से निकाल लिये।