स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल यूपी के शहरों में स्वच्छता के लिए की गई नई पहल का आज दूसरा दिन

स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल यूपी के शहरों में स्वच्छता के लिए की गई नई पहल का आज दूसरा दिन

लखनऊ, स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल उत्तर प्रदेश के शहरों में स्वच्छता के लिए की गई नई पहल का आज दूसरा दिन है. ’प्रतिबद्ध: 75 जिले, 75 घंटे , 750 निकाय’ नाम के अभियान से 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान को मिशन मोड पर लाने की शुरूआत की गई है. इसमें जहां खासतौर पर कचरा डालने के स्थानों को साफ किया गया और लोगों को जागरूक किया गया.  वहीं  अब इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर वहां सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे.

आज 3 दिसंबर 2022 को प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान के तहत नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर के प्रयास से कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों (GVP) को खोड़ा के विभिन्न वार्डो में पूर्णतः विलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया गया।

Related Articles

Back to top button