नगर पंचायत मीरापुर को मिली बड़ी सफलता

नगर पंचायत मीरापुर को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ, ” प्रतिबंध : 75 घंटे 75 जनपद 750 निकाय ” स्वच्छता अभियान के अंर्तगत मुज़फ़्फ़रनगर की नगर पंचायत मीरापुर को  बड़ी सफलता मिली है, नगर पंचायत मीरापुर के सभी कूड़ा स्थल  समाप्त कर दिये गयें हैं। यह कार्य आसान नही था। सबसे पहले मुज़फ़्फ़रनगर की नगर पंचायत मीरापुर  द्वारा सभी

valnerable point समाप्त किए गए । इसी के साथ घर पर ही कूड़े के Segrigation और डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन  के लिए नगर पंचायत मीरापुर के लोगों को जागरूक किया गया। काम यहीं पर समाप्त नही हुआ, निकाय स्तर पर भी कूड़े के Segrigation का कार्य अनवरत रूप से चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button