भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिये बुलाया

नयी दिल्ली,  भारत ने मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने मार्को जैनसेन, एंडिले फेहलुकवायो और लुंगी एनगिडी के रूप में तीन बदलाव किए। टेम्बा बावुमा, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज अस्वस्थ होने के कारण टीम से बाहर हैं।

टेम्बा और महाराज दोनों के बीमार पड़ने पर डेविड मिलर प्रोटियाज टीम की कप्तानी करेंगे।

मिलर ने कहा, “देश की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अगर हम टॉस जीतते तो गेंदबाजी करते। जैनसेन, एंडिले और लुंगी एनगिडी टीम में आये हैं।”

भारत के कप्तान शिखर धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम इसको आज़माना चाहेंगे। टीम ने पिछले मैच में दबाव में अच्छा खेला। हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं।”

भारतीय एकादश : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैनसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

 

Related Articles

Back to top button