नाम बदलने की भाजपा सरकारों की प्रवृत्ति संकीर्ण राजनीति का द्योतक: मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों द्वारा जिलों,शहरों और संस्थानों के नाम परिवर्तन की प्रवृत्ति संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी की रही सपा सरकार की तरह ही महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड व यूपी आदि भाजपा सरकार द्वारा जिला, शहरों व संस्थानों आदि के नामों को बदलने की प्रवृति कानून के राज का गवरनेन्स नहीं बल्कि द्वेष व भेदभाव के आधार पर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की अति चिन्तनीय संकीर्ण राजनीति।”

उन्होने कहा कि सरकार को इस मामले में यूपी में चार बार सरकार बना चुकी बसपा से सीख लेनी चाहिये जिसने गुड गवरनेंस को ध्यान में रखा कर जिले तहसील और यूनीवर्सिटी नये नामों से बनाये।

बसपा सुप्रीमो ने कहा “ सन 1995 के अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर सन 2012 तक बीएसपी की चार बार रही सरकारों में गुड गवरनेन्स को ध्यान में रखकर अनेकों नई कल्याणकारी योजनाएं व जिले, तहसील, अस्पताल, यूनिवर्सिटी आदि नए नामों से बनाए गए, किसी का नाम नहीं बदला गया। सरकारों को इससे ज़रूर सीख लेनी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button