प्रयागराज में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि करछना थाना क्षेत्र के कटका डेरा गांव निवासी आरती निषाद (22) ने सोमवार की रात अपने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब अजीत ने घर में प्रवेश किया तो आरती को पंखे से लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान, पुलिस और मृतका के मायके वालों को सूचित किया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के समय आरती का ससुर अजीत निषाद रात को घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था जबकि वह घर में अकेली थी। मृतका का पति मुरादाबाद में काम करता है।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।