जानिए कब होगा लखीमपुर खीरी सीट पर उपचुनाव
जानिए कब होगा लखीमपुर खीरी सीट पर उपचुनाव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी विधान सभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
लखीमपुर खीरी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद गिरि के हाल ही में हुए निधन के कारण यह सीट रिक्त हुयी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इस पर उपचुनाव के लिये 07 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर और नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को होने के बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगी।
इस सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान 03 नवंबर को होगा। इसके बाद 06 नवंबर को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।