उल्टी दस्त से अब तक पांच लोगों की मौत

उल्टी दस्त से अब तक पांच लोगों की मौत

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां विकासखंड के भट्ठन टोला में उल्टी दस्त से अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिवासी बहुल गांव में उल्टी दस्त की वजह से एक नवजात बच्ची दो लड़कियों और दो बुजुर्ग व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन लोग अभी बीमार हैं। बताया गया कि एक कुएं का दूषित पानी पीने से सबसे पहले 11 अगस्त को सोनहला मवासी नाम की 10 वर्षीय लड़की की मौत उल्टी दस्त से हुई थी। इसी परिवार की एक अन्य लड़की छोटी बाई की मौत भी उल्टी दस्त से हो गयी थी। बाद में 75 वर्षीय जवाहर मवासी और रामगोपाल मवासी की मौत भी उल्टी दस्त से हो गयी।

इसके बाद इसी गांव के एक व्यक्ति ने मझगवां विकासखंड के सीएमओ डाॅ तरुणकांत त्रिपाठी को इस मामले की जानकारी दी। गांव पहुंचकर मेडिकल टीम ने बीस से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं।

मझगवां के सीएमओ डाॅ तरुणकांत त्रिपाठी ने उल्टी दस्त के लिये गांव के उस कुएं के गंदे पानी को जिम्मेदार ठहराया है जिसके पानी का उपयोग पूरा भट्ठन टोला का गांव कर रहा है।

Related Articles

Back to top button