स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पट्टी के नाम पर लगा दिया रैपर

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पट्टी के नाम पर लगा दिया रैपर

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला के इलाज के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घोर लापरवाही करते हुए महिला के गहरे घाव पर पट्टी की जगह खाली रैपर लगा दिया।

सूत्रों के अनुसार जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मगढ़ में कल रात सोते समय एक महिला रेशमा (70) के सिर पर अचानक छत से ईंट गिर गई। उसे गंभीर चोट लगी और रक्तस्राव नहीं रुका। ऐसे में परिजन उसे तत्काल पोरसा अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने ड्रेसर को महिला की पट्टी करने को कहा। ड्रेसर ने घोर लापरवाही करते हुए वहां पड़ा एक खाली रैपर घाव पर रखकर उसकी पट्टी कर दी। इसके बाद महिला को वहां से जाने को कह दिया गया।

महिला का जब खून रुकना बंद नहीं हुआ, तब परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में स्वास्थयकर्मियों ने जब उसकी पट्टी खोलकर देखा, तब यह घटना सामने आई। स्वास्थ्यकर्मियों ने इस चूक की जानकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को दी।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिये एक समिति गठित कर दी है।
श्री शर्मा ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button