कार से कुचल कर तीन की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कार से कुचल कर तीन की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हरदोई, उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कासिमपुर क्षेत्र में एक बुजर्ग समेत परिवार के तीन सदस्यों की कार से कुचल कर मौत हो गयी। मृतकों के परिजनो ने तीन लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया क्षेत्र कि सांवलखेड़ा गांव का रहने वाला रेहान दूध का व्यापार करते हैं। रेहान अपने बाबा दुबर के साथ दूध लेकर बाइक से संडीला गए थे। वहीं परिवार के चचेरे भाई रहीस भी मिल गए। तीनों लोग बाइक से गांव वापस आ रहे थे कि जरियारी और करोंदी खेड़ा गांव के बीच संडीला गौसगंज रोड पर सोमवार देर रात एक कार ने तीनो को रौंद दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
उन्होने बताया कि परिजनो का आरोप है कि ग्राम जरियारी के निकट उन्हीं के गांव के सद्दाम,आरिफ और गुफरान ने पीछे से बाइक में टक्कर मार कर तीनो को कुचल दिया जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार सभी कार को वही छोड़कर मौका पाकर भाग निकले। परिजनो के मुताबिक पिछले छह सात महीने से एक दीवार बनाने को लेकर इन लोगो से रंजिश चल रही थी। उन लोगो ने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इसी के चलते आरोपियों की पुलिस से मिलीभगत के कारण हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला।
परिजनो की मांग है कि पूरे मामले में सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा लिखकर उनकी गिरफ्तारी की जाए। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और कार से कुचक्र हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वाशन देकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का दावा है की मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।