असम में मूसलाधार बारिश ,बराक घाटी से सड़क संपर्क टूटा
असम में मूसलाधार बारिश ,बराक घाटी से सड़क संपर्क टूटा
गुवाहाटी, असम में पिछले कुछ दिनों में लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ और भूस्खलन से बराक घाटी का शेष राज्य से सड़क संपर्क टूट गया है वहीं रेल परिवहन बाधित होने से लाखों की संख्या मे लोगों की दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
बेमौसम बारिश के कारण मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स स्थित लुमशनोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-06 पर सड़क के कुछ हिस्सों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश ,बाढ़, भूस्खलन और अधिक आपदाओं से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम और खराब हो सकता है।
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल , सिक्किम ,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जतायी है। विभाग के मुताबिक गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी बारिश होगी।