रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस
रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के लिये हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। पार्टी के प्रभारी (प्रशासन) योगेश दीक्षित ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव के नतीजों काे देखते हुए यह जरूरी है कि उप्र में कांग्रेस स्वयं का पुनर्निर्माण करे जिससे कि 2024 के चुनाव में स्वयं को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर सके।
गाैरतलब है कि लोकसभा की इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिये 23 जून को होने वाले मतदान से पूर्व आज 06 जून को नामांकन की अंतिम तिथि है। उप्र में विधान सभा चुनाव से पहले आजमगढ़ सीट से सांसद अखिलेश यादव और रामपुर सीट से सांसद आजम खान के इस्तीफे के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यादव और खान ने विधान सभा के सदस्य चुने जाने के कारण लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।