गूगल ने डूडल बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को किया याद

गूगल ने डूडल बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को किया याद

नयी दिल्ली, सर्च इंजन गूगल ने आज भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस को उनके क्वांटम फॉर्मूलेशन अलबर्ट आइंस्टीन को भेजे जाने के दिन (चार जून) को उनका डूडल बनाकर याद किया।

श्री सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म एक जनवरी 1894 को कोलकाता में हुआ था। उन्हें 1920 के दशक में क्वांटम मैकेनिक्स के फील्ड में उनके शोध के लिए जाना जाता है। आज ही के दिन यानी चार जून 1924 को श्री बोस ने अल्बर्ट आइंस्टीन को क्वांटम फॉर्मूलेशन भेजा था।

उन्होंने हिग्स बोसोन यानी गाड पार्टिकल की खोज की गई थी। उन्हें बोस-आइंस्टीन स्टेटिस्टिक और बोस-आइंस्टीन केंडेनसेंट सिद्धांत के लिए भी जाना जाता है।

भारत सरकार ने 1954 में उनको देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।

Related Articles

Back to top button