यूपी में ‘आप’ ने शंख और थाली बजा कर स्कूल मर्जर का किया विरोध

लखनऊ, आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश में बंद किये गये स्कूलों को वापस खुलवाने की मांग के साथ रविवार को शंख और थाली बजा कर प्रदर्शन किया।
हापुड़ में विरोध प्रदर्शन की कमान पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने संभाली। हापुड़ में बंद किये गये प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, ढपोरशंखों की सरकार चल रही है, जो सरकारी स्कूल बंद कर बच्चों को अनपढ़ और बाबा साहब के शिक्षित राष्ट्र के सपने को कुचलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 27000 पाठशालाओं को बंद करके 27308 नई मधुशालाएं खोली गई है। 5000 स्कूल बंद किए जा चुके हैं। उन्होने राज्यसभा में बच्चों के स्कूल बचाने पर चर्चा करने के लिए 267 का नोटिस दिया है और उच्चतम न्यायालय में भी याचिका दाखिल करने जा रहे हैं।
सिंह ने कहा कि हापुड़ के इस विद्यालय में 200 बच्चे पढ़ते थे, लेकिन इस विद्यालय को बंद कर दिया गया। सरकार का तर्क है कि इसमें बच्चों की संख्या कम हो गई है। स्कूल में मिड डे मील का सही इंतजाम नहीं, बिजली पंखे का कोई इंतजाम नहीं, ऐसे में जब ज़रूरी सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो बच्चों की संख्या कम होगी ही। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होना, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और बाबा साहब के सपनों को कुचलने की कारवाई है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, औरैया, हापुड़ समेत प्रदेश के सभी जिलों में शंख और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज किया। लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ की बीकेटी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर में जाकर शंख बजाकर अभियान चलाया।