भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी

नयी दिल्ली, भारतीय पुरुष हॉकी टीम 15 अगस्त से शुरु होने वाली चार मैचों की मैत्री श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

पर्थ हॉकी स्टेडियम में होने वाली इस श्रृंखला में भारत का सामना विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह सीरीज भारत के लिए एशिया कप और विश्व कप क्वालिफिकेशन से पहले एक अहम अभ्यास अवसर है। श्रृंखला के मैच 15, 16, 19 और 21 अगस्त को खेले जाएंगे ।

2013 से अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 51 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 35 में जीत हासिल की है। भारत ने नौ बार जीता। जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं। हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार 3-2 से हराया। हालांकि, भारत ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर जोरदार वापसी की थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फल्टन ने कहा, “यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले हो रहा है। यह हमें ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खुद को परखने और स्वयं को निखाने का अवसर है।”

उन्होंने कहा, “हमने अभी-अभी 10 दिनों का प्रशिक्षण पूरा किया है और शिविर में माहौल उत्साहपूर्ण है क्योंकि हमारा ध्यान आगे की तैयारियों पर पूरी तरह केंद्रित हैं। इस दौरे पर हमारा एक प्रमुख लक्ष्य पहले दो मैचों का उपयोग चयन के लिए करना है, जबकि शेष मैच एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के साथ खेले जाएंगे। हमारा लक्ष्य अच्छी तैयारी करना और एशिया कप जीतने के इरादे से जाना है।”

Related Articles

Back to top button