जौनपुर में फांसी से लटका मिला छात्रा का शव

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में गुरुवार को एक स्नातक छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।

पुलिस के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के बाहरीपुर गांव निवासी चंद्रभान यादव की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी चंचल यादव पुलिस लाइन के बगल मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। गुरुवार सुबह काफी देर बाद यह जानकारी हुई की छात्रा का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका है। देखते देखते आसपास के लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई।

घटना की जानकारी होते ही थाना लाइन बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा। पुलिस ने मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button