मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का किया स्वागत

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के भारत आगमन पर प्रोटोकॉल तोड़ कर स्वयं हवाई अड्डे पर आकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पालम टेक्नीकल एरिया में देर शाम को कतर के अमीर का स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे भाई, कतर के अमीर एच. एच. शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। उनके भारत की सफल यात्रा की कामना और कल हमारी बैठक के लिए प्रतीक्षारत हूं।”

हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर से शिष्टाचार भेंट की।
श्री हमद अल थानी का कल सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा। वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

कतर के अमीर कल शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करेंगे। राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात रात में वह स्वदेश लौट जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कतर ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी। देश में इस मुद्दे के जोर पकड़ने पर श्री मोदी की पहल के परिणाम स्वरूप उनके प्राण रक्षा हुई और उनकी सही सलामत वापसी सुनिश्चित हुई।

Related Articles

Back to top button