शेयर बाजार में मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत की और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 647.37 अंकों की गिरावट के साथ 54,188.21 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 183.55 अंकों के दबाव के साथ 16,227.70 अंकों पर दस्तक दी।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 140.11 अंक गिरकर 22,989.50 अंक पर और स्मॉलकैप 102.86 अंक टूटकर 26,989.55 अंक पर खुला।
बीते सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 866.65 अंक लुढ़ककर दो माह के निचले स्तर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 54835.58 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 271.40 अंक गिरकर 16411.25 अंक पर आ गया।