कानपुर में सड़क हादसे में चार इंजीनियरिंग छात्रों समेत पांच मरे
कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के संचेडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार इंजीनियरिंग छात्रों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पनकी भौती बाईपास के पास सुबह करीब नौ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार के आगे चल रहे एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और कार डंपर के पिछले भाग में जा घुसी, इस बीच कार के पीछे चल रहे सरिया लदे एक ट्रक ने कार को रौंद दिया और कार दो भारी वाहनों के बीच पिस गयी।
उन्होने बताया कि इस हादसे में पीएसआईटी इंजीनियरिंग कालेज के तीन छात्र और एक छात्रा समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। क्षत विक्षत शवों को कार काट कर निकालना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी और चालक विजय साहू के तौर पर की गयी है। मृतक चकेरी थानाक्षेत्र के सनिग्वां के निवासी थे और राेजाना की तरह कालेज जाने को निकले थे।