ललितपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में कई घरों में पानी का भराव हो गया है। मुहल्ला नदीपुरा, रावतयाना आदि मुहल्लों में घरों में पानी भरने से घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया है, वहीं बानपुर के कुशवाहा मोहल्ले, कस्बा बानपुर में अनेक घरों में पानी भरने से लोगों का घर गृहस्थी का सामान गीला हो गया है। शहर के नझाई बाजार में दुकानों में पानी घुस गया, कई स्कूलों में जलभराव हो गया है, वहीं अनेक स्थानों पर नालों के उफनाने से आवागमन भी ठप हो गया है।

लगातार हो रही बारिश से ललितपुर-महरौनी मार्ग पर समोगर के पास मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है, इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं ग्राम समोगर गांव में कई घरों में पानी घुस गया है, तो वहीं कस्बा बानपुर में बारिश के जलभराव के कारण बानपुर महरौनी मार्ग पर कई मकानों में पानी घुस गया है, मकान में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button