इंडी गठबंधन है सांप्रदायिक, जातिवाद और परिवारवाद का समूह: प्रधानमंत्री मोदी

महाराजगंज/मोतिहारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडी गठबंधन) को सांप्रदायिक, जातिवाद और परिवारवाद का समूह बताया और कहा कि देश में आज भ्रष्टाचार का पता इंडी गठबंधन है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज और सीवान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मंगलवार को मोतिहारी तथा महाराजगंज में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मंच नहीं बल्कि लाखों करोड़ों रुपए के घोटालेबाजों का सम्मेलन है । देश में आज भ्रष्टाचार का पता इंडी गठबंधन है । उनके मंच पर 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले करने वाले एक साथ बैठे हैं । जब ये इकट्ठा होते हैं तो इनमें तीन बुराइयां एकदम साफ नजर आती हैं । इसमें कोई अपवाद नहीं है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों बुराइयां सब में समान है। ये घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। ये लोग अपने बेटे बेटी के सिवा किसी के लिए कुछ करना ही नहीं जानते हैं । ये वे लोग हैं जिनकी सरकारों में देश सांप्रदायिकता की आग में जला, ये लोग हैं जिन्होंने सालों तक देश को जातिवाद में पिछड़ों का हक मारा है । ये लोग अपने फायदे के लिए देश भी बांट सकते हैं । ये देश का खजाना लूटते हैं । ऐसे लोग देश को आगे नहीं ले जा सकते ।

Related Articles

Back to top button