कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

कोलकाता, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है। रिंकू बाहर की जगह हर्षित राणा को एकादश में शामिल किया गया हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा हमने टीम में दो बदलाव किये है। देवदत्‍त पडिक्‍कल और नवीन उल हक एकादश से बाहर है। दीपक हुड्डा, शमार जोसेफ और मोहस‍िन खेल रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइटराइडर्स : फ‍िल सॉल्‍ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्‍टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, रवि बिश्‍नोई, यश ठाकुर।

Related Articles

Back to top button