विवादों को पीछे छोड़ रामराज के लिये हर किसी को आना होगा आगे: मोहन भागवत
विवादों को पीछे छोड़ रामराज के लिये हर किसी को आना होगा आगे: मोहन भागवत
अयोध्या, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि रामराज की परिकल्पना को साकार करने के लिये हर देशवासी को विवाद और कलह को पीछे छोड़ आगे बढ़ना होगा।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर डा भागवत ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आने से पहले कठोर तप रखा, जितना कठोर तप रखा जाना चाहिए था, उससे ज्यादा कठिन तप रखा। मेरा उनसे पुराना परिचय है। मैं जानता हूं, वे तपस्वी हैं ही । प्रधानमंत्री जी ने तप किया, अब हमें भी तप करना है। राम राज्य कैसा था, यह याद रखना है।”
उन्होने कहा “ हम इस गौरवमय भारत वर्ष की संताने हैं। कोटि-कोटि कंठ उसका जय गान करते हैं। हमारे आराध्य प्रभु राम 14 वर्ष के वनवास के बाद बाहर की कलह को बाहर मिटाकर अयोध्या वापस आये थे। अब दोबारा राम जी अपने घर वापस आये हैं। अब हमें आपसी कलह को मिटाकर आगे बढ़ना होगा। अयोध्या में कोई कलह नहीं है. छोटे-छोटे विवादों को पीछे छोड़ना पड़ेगा। हमें अपने को संयम में रखना होगा।”
सर संघ चालक ने कहा “ आज रामलला के साथ भारत का स्व: लौट आया है,आज के आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता है। 500 वर्षों तक अनेक पीढ़ियों ने लगकर, परिश्रम करके बलिदान देकर खून पसीना बहाने के बाद आज ये आनंद का दिन सारे राष्ट्र को उपलब्ध करा दिया उन सबके लिए हमारे मन में कृतज्ञता है।”