प्रयागराज में सुबह झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, बढ़ी ठंड

प्रयागराज में सुबह झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, बढ़ी ठंड

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने के साथ ही कोहरा भी छट गया लेकिन गलन बढ़ गयी।

प्रयागराज में दो दिन से बादलों के घेराबंदी के बीच बुधवार तडके गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई जो करीब रूक-रूक कर 11 बजे तक चलती रही। सूर्य देव के हल्के से दर्शन हुए लेकिन उनके तेज में कोई तपिश नहीं थी। बाद बादलों ने उन्हें फिर ढक लिया। मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो. ए आर सिद्दीकी के अनुसार बारिश का यह क्रम पांच जनवरी तक चल सकता है।
वर्षा के कारण स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल जाने वाली टूटी सड़क पर पानी भर जाने से मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली का निकास नहीं होने के कारण सड़क पर ही गंदा पानी बह रहा है। सड़क निर्माण के लिए मंगाई गयी गिट्टी बालू आदि सड़क किनारे डंप कर दिया गया है। शहर के अन्य निचले क्षेत्र में भी बारिश के पानी ठहरने से आने जाने वालों को परेशानी बनी रही।

Related Articles

Back to top button