पहले लोग जहां से गुजरना तक पसंद नहीं करते थे, अब वहां पर ले रहे सेल्फी
पहले लोग जहां से गुजरना तक पसंद नहीं करते थे, अब वहां पर ले रहे सेल्फी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 75 घंटे नान स्टाप चल रहे स्वच्छता अभियान का बड़ा असर ये है कि पहले लोग जहां से गुजरना तक पसंद नहीं करते थे, अब वहां पर रूक कर वे सेल्फी ले रहें हैं।
75 जिले, 75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान को पूरे प्रदेश में मिशन मोड पर चलाने के क्रम में कूड़ा स्थलों को साफकर सेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसा ही कार्य महाराज गंज के पनियरा मे हुआ है। यहां लगे आइ लव पनियरा के सामने लोग सेल्फी लेते नजर आ रहें हैं । पूर्व में टेमर नाला के पास सौंदर्यीकरण से अब लोग यहां सेल्फी लेते नजर आ रहें हैं। रोड से गुजरने वाले भी अब काफी खुश हैं। पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी नगरों में अब स्वच्छता की एक नई पहल शुरू हो गई है। कूड़े का ढेर लगा देख जहां से पहले लोग गुजरना तक पसंद नहीं करते थे, अब वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाया बन गया है।