सूर्यकुमार यादव ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
सूर्यकुमार यादव ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
पर्थ, भारत ने सूर्यकुमार यादव (68) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन खिलाड़ी पिच के उछाल में फंसते गए। लुंगी एनगिडी (29/4) ने भारत को शुरुआती झटके देते हुए रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को आउट किया। एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद एनगिडी ने हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन भेज दिया।
भारत के पांच विकेट 49 रन पर गिरने के बाद सूर्यकुमार ने पारी को संभाला। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसमें कार्तिक ने सिर्फ छह रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार ने अपनी जुझारू पारी में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 68 रन बनाये, जबकि कोई और भारतीय बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। पारी के 19वें ओवर में सूर्यकुमार आउट हो गये जबकि भुवनेश्वर कुमार (04 नाबाद) और अर्शदीप सिंह (02 नाबाद) ने भारत को 20 ओवर में 133/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने चार ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि वेन पार्नेल ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। नॉर्खिया (चार ओवर, 23 रन) को एक विकेट प्राप्त हुआ।