देश में आठ राज्यों, तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि
देश में आठ राज्यों, तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 218.84 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,529 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,04,463 तक पहुंच गयी है और इसी दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले में 1036 की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे अब ऐसे कुल मामलों की संख्या घटकर 32282 रह गयी है एवं सक्रिय दर 0.07 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 3,553 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए है इसी के साथ कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,43,436 हो गयी है और इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 528745 हो गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत तथा स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत है
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के 21 मामले बढ़कर 380 हो गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1976863 हो गयी। मृतकों की संख्या बढ़कर 26503 हो गयी है और इसी अवधि में केरल में कोरोना के 408 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 7743 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 6731196 हो गयी है और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 71218 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 33 मामले बढ़कर 2770 हो गए हैं और अब तक 4022243 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 40286 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 224 सक्रिय मामले घटकर 2449 रह गये है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2091266 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21511 हो गया है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 84 मामलों में कमी आने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5172 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 3542208 पर ही बरकरार रही और मृतकों की संख्या 38047 पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 61 सक्रिय मामले घटने से केन्द्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2654 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7972252 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 148349 पर स्थिर है।
ओडिशा में भी 103 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 825 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1324570 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 9198 पर स्थिर है।
मिजोरम में 24 सक्रिय मामले बढ़कर 102 हो गये है और अब तक 237698 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 723 पर ही स्थिर है।