सुभासपा की ‘सावधान यात्रा’ कल होगी रवाना
सुभासपा की ‘सावधान यात्रा’ कल होगी रवाना
लखनऊ,बिहार विधान सभा के आगामी चुनाव और इसके बाद 2024 में होने वाले लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं।
इस क्रम में उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन से हाल ही में अलग हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की ‘सावधान यात्रा’ को कल 26 सितंबर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा।
सुभासपा की ओर से रविवार को दी गयी जानकारी के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से सुबह नौ बजे इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। लगभग एक महीने तक चलने वाली सावधान यात्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न ज़िलों से होती हुई 27 अक्तूबर को सुभासपा के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर समाप्त होगी।
सावधान यात्रा के समापन पर 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में सुभासपा ने ‘सावधान महारैली’ का आयोजन किया है। पार्टी का कहना है कि इस यात्रा का प्रयोजन उत्तर प्रदेश और बिहार की साझा समस्याअों एवं मांगों को जनता के बीच उठा कर उसे आगामी चुनावों के बारे में सशक्त भूमिका को लेकर सावधान करना है।