महंगी होने के बावजूद यूपी में नहीं मिलती बिजली: कांग्रेस

देवरिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले बिजली की दरें अधिक हैं, लेकिन उसके बावजूद जनता को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है।
अखिलेश प्रताप सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि उमस भरी गर्मी के बीच जनता बिजली की आंख मिचौली के कारण परेशान है। डबल इंजन या फिर कहें चार इंजन की भाजपा सरकार मे बिजली का गंभीर संकट है। सरकार दावे बहुत करती है,लेकिन उनके सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।
उन्होंने विद्युत मंत्री एके शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा “ जबसे वह मंत्री बने हैं, बिजली विभाग को ही निजी हाथों में देने पर तुले हैं। प्रदेश मे पास पड़ोस के राज्यों से ज्यादा महंगी बिजली है और उप्र मे मिलती भी नहीं है। परेशान लोग पावर हाउस से लेकर सड़कों पर हैं और सत्ताधारी लोग चैन की नींद में है।