बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी होने की अफवाहें फैलाने के मामलों पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस को बच्चा चोरी की गलत सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने आज जनता सुनवाई के दौरान भी लोगों को इस आदेश से अवगत करया।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान भी किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इसलिए पहले ही सबको जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह सोशल मीडिया पर भी न फैलायी जायें। इससे लोग परेशान होते हैं। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने से समाज में भय व्याप्त हो रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों और अन्य लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस तरह की अफवाहें रोकने में पुलिस एवं प्रशासन की मदद करें।