बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा

कोलकाता, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने सोमवार को करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में दक्षिण कोलकाता में एक व्यापारी के घर पर छापा मारा।

सीबीआई के अधिकारी सुबह करीब सवा सात बजे रानीकोठी स्थित उद्योगपति के घर पहुंचे और मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रामस्वरूप इंडस्ट्रीज के मालिक आशीष झुनझुनवाला को हिरासत में ले लिया, जिसकी कुछ बैंक अधिकारियों ने सहायता की थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बैंकों को 184 करोड़ रुपये चूना लगाया है।

इस सिलसिले में 2020 में बैंक की ओर से ऋण की राशि नहीं लौटान पर उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

Related Articles

Back to top button