साेने-चांदी की कीमत में हुआ परिवर्तन, जानिए दाम….

साेने-चांदी की कीमत में हुआ परिवर्तन, जानिए दाम....

मुंबई, अमेरिक में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आक्रामक रुख से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में आई भारी गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 530 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1049 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.74 प्रतिशत टूटकर 1724.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1723.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर 1.29 प्रतिशत उतरकर 18.51 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजारों की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 530 रुपये टूटकर 50720 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 523 रुपये गिरकर 50658 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 1049 रुपये कमजोर होकर 53280 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1018 रुपये सस्ती होकर 54866 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Related Articles

Back to top button