यूपी में पत्रकारों के लिए बड़ी खुशखबरी…..

यूपी में पत्रकारों के लिए बड़ी खुशखबरी.....

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड की तर्ज पर प्रदेश में 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला किया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से गत सप्ताह शुक्रवार को जारी परिपत्र में सभी जिलों से सूचना अधिकारियों से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में उत्तराखंड सरकार ने भी 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की घोषणा की थी। परिपत्र में कहा गया है, “उत्तराखण्ड शासन की भांति उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिये जाने की अपेक्षा की गयी है। उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि अपने जनपद से संबंधित 60 वर्ष व उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों का विवरण, पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि प्रकरण पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।”

Related Articles

Back to top button